मूविंग में सबसे अधिक सुरक्षा एवं सावधानी की आवश्यकता किचन के क्रॉकरी में होती है। इसकी तैयारी मूविंग के कुछ दिन पहले से ही करें , एक समान अथवा एक ही सेट के सारे बर्तन एक साथ रखना शुरू कर दे। जिससे पैकिंग के समय कोई भी बर्तन सेट से अलग न रहे। चीनी बॉन और काँच के बर्तनों को न्यूज पेपर से कवर करें।उनके बाद उसको बबल शीट से कवर करे एवं एक पैकेट में कम से चार चार बर्तन रखे। इसके बाद छोटे छोटे कार्टन बॉक्स में नीचे पेपर को मरोड़ के छोटे छोटे टुकड़ों में रखें फिर बबल शीट के बने छोटे पैकटों को रख कर बॉक्स को सील कर दें। फिर इन छोटे बॉक्स को बड़े कार्टन में रखें।
जरूरी कागज एवं फाइल व बुक की पैकिंग यथा संभव स्वयं करें। जिनको अलग बैग या कार्टन में रखें, उनकी लिस्ट बना ले एवं बैग या कार्टन की मार्किंग स्वयं करें। अथवा अपने सामने पैक करवाएँ एवं उनकी लिस्ट बनाये। कीमती समानो की पैकिंग स्वयं करें एवं उसको अपने साथ ही कैरी करे।
कभी भी काँच या चीनी बॉन के बर्तनों को केवल बबल शीट से रैप कर के न छोड़े। पेपर से एक एक बर्तन को रैप करे उसके बाद 2,4 बर्तनों को एक साथ रख कर बबल शीट के पतले पतले पट्टियों से रैप कर के छोटे छोटे कार्टन में पैक कर दे।
पैकिंग करते समय एक बड़ा पेपर ले कर बर्तनों के खाली जगह को पेपर से भर दें एवं उसके बचे हुए हिस्से से ही उसको लपेट के एक छोटे पैकेट जैसा बना ले।
किचन आइटम के बाद सबसे ज्यादा सावधानी की आवश्यकता गमलो और पौधों को होती है कुछ देशों में छोटे पौधो एवं बोनसाई के लिए J1 बॉक्स का प्रयोग किया जाता है किंतु भारत मे इसका प्रयोग न के बराबर होता है।
बड़े गमले अगर मिट्टी या सीमेंट के हो तो उनको उनकी लम्बाई के बराबर 2 इंच चौड़े थर्माकोल के 8 या 10 टुकड़ो को लेकर चारो तरफ समान दूरी पर रख कर टेप से बाँध दे उसके बाद उस पर जूट के बोरे अथवा बोरी लपेट के टेप या फिर सुतली से बांधे, यदि ऐसा लगे कि पौधे की लंबाई अधिक है और मूविंग के दौरान वह हिलेगा अथवा टूट सकता है तो उसे गमले के निचले हिस्से से पौधे की लंबाई के आधे से अधिक ऊंचाई तक स्ट्रिचट फ़िल्म से लपेट दे।